शुक्रवार, 6 फ़रवरी 2015

इश्क हवाओं में है


एक दौर वो था जब लड़का-लड़की को देखता है। एक दो मुलाकातें होती है और प्यार हो जाता है। लड़का उससे शादी की बात करता है और कई बार घरवालों की मर्जी से तो कभी उनके विरोध करने के बावजूद दोनों शादी कर लेते हैं। ये तो रहीं बीते दौर की बातें लेकिन अब जमाना सोशल मीडिया का है। आपको एक दूसरे से मिलने या देखने की जरूरत ही नहीं है। बस फेसबुक पर नैन मिले, व्हाट्सएप पर मैसेज हुए। बात बनीं तो ठीक और न बनीं तो दोनों अपने-अपने रास्ते पर दूसरे साथी की तलाश में फिर इंटरनेट सर्च करने में लग गए। सोशल मीडिया की वजह से इश्क का इजहार करना जितना आसान हुआ उतना ही मुश्किल रिश्तों के स्थायित्व को बनाए रखना भी  है। वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और आज है प्रपोज डे। प्यार के लिए बने इस खास दिन में  बात करें ऐसे ही युवाओं की जो इंटरनेट की दुनिया के बीच प्यार की फिजाओं में गुम हैं...

रिचा की मुलाकात अपने फेसबुक फें्रड्स के माध्यम से राहुल से हुई। दोनों ने एक दूसरे को फेसबुक पर देखा और चैटिंग शुरू कर दी। इस बारे में रिचा कहती हैं, सोशल मीडिया की वजह से हमें एक दूसरे को जानने का मौका मिला। हमने कभी एक दूसरे से मोबाइल पर बात नहीं की और न ही कभी मिलने की जरूरत महसूस हुई। बस फेसबुक पर बातें होती रही। फिर एक दिन राहुल ने फेसबुक पर मुझे प्रपोज करते हुए पूछा -क्या तुम मुझसे शादी करोगी? इससे पहले राहुल से होने वाली बात उसकी ओर मुझे खींचती रही और तभी मैंने सोच लिया था कि इससे अच्छा जीवन साथी मुझे दूसरा नहीं मिल सकता। मैंने इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीरें पोस्ट करके अपने दोस्तों से उनकी राय मांगी और दोस्तों की राय जानने के बाद राहुल को हां कर दी। प्रपोज करने का ये वही ट्रेंड है जो पिछले कुछ सालों से युवाओं के बीच चलन में है। सोशल मीडिया और यू ट्यूब की वजह से प्यार का इजहार करने वाले पल अब निजी न होकर सार्वजनिक हो गए हैं, जिन्हें दो प्यार करने वालों के साथ-साथ उनके अन्य दोस्त भी सोशल मीडिया पर जानते हैं।
सिर्फ एक बटन दबाते हुए दिल से निकले हर शब्द आपके प्यार के गवाह बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करने वाले युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है। 2012 में मेन्स हेल्थ पत्रिका द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार 30 प्रतिशत लड़कियां मोबाइल पर दोस्तों को मैसेज और ई मेल करने से पहले अपनी सगाई की तस्वीरें और रिलेशनशिप स्टेटस को फेसबुक पर बदलती हैं। खास बात तो यह है कि लड़कों की तरह लड़कियां भी प्यार को दिल से लगाकर बैठने के बजाय इसे एंज्वॉयमेंट या फन का नाम देना पसंद करती हैं। 28 वर्षीय आर्यन दो साल से जिस लड़की के साथ लव रिलेशनशिप में है, उसके साथ फेसबुक पर हुई हर बात को हमेशा संजोकर रखना चाहते हैं, ताकि जीवन भर जब भी अपने पहले प्यार को याद करें तो इन्हें देख सकें। उन्होंने अपने दोस्तों और घर वालों के लिए यू ट्यूब पर 22 मिनट की मिनी मूवी बनाई है। इस बारे में आर्यन का कहना है कि मुझे लोगों को सरप्राइज देना पसंद है। इस बार वेलेंटाइन डे पर
इससे अच्छा सरप्राइज और क्या हो सकता है।
अगर सरप्राइज की ही बात करें तो अपने लव प्रपोजल को ट्विटर पर व्यक्त करना इस वजह से भी अच्छा है, क्योंकि आपके दोस्तों की भारी भीड़ ट्विटर पर कम होती है। 140 शब्दों में मन की बात ट्विटर के माध्यम से कहना आपके पार्टनर को यकीनन पसंद आएगा। अच्छा तो यह होगा कि आप अपने साथी के साथ बात करके ट्विटर का टाइम तय कर लें ताकि जब आप दोनों के पास वक्त हो उसी समय ट्विटर पर आसानी से बात हो सके । प्यार के दीवाने ऐसे युवाओं की भी कमी नहीं जो दिन भर चाहे कितने ही व्यस्त क्यों न हो, लेकिन दिन में एक बार सोशल मीडिया पर हुए सारे अपडेट चेक करने का वक्त निकाल ही लेते हैं। फिर चाहे ट्विटर हो या इंस्टाग्राम जिसकी वजह से अब तक न जाने कितने दिल एक हुए हैं। इंस्टाग्राम सहित कई सोशल नेटवर्किंग साइट्स सरहद की दीवार तोड़कर युवाओं को एक कर देती हैं। इस बारे में 26 वर्षीय श्रेया कहती हैं मैंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की। साथ ही एक कमेंट लिखा-मैं ऐसे जीवनसाथी को ढूंढ रही हूं, जिसकी पसंद और नापसंद मुझसे मिलती हो। अगर आप मेरी फोटो को पसंद करते हैं और मेरे बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो मुझसे दोस्ती करें। इसे पढ़कर अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी मेें कार्यरत शांतनु ने भी अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की। साथ ही मुझे दोस्ती का प्रपोजल भी दिया। धीरे-धीरे हमारी दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला। दुनिया भर के दीवानों को एक दूजे के करीब लाने और मिलने-मिलाने का मौका इंटरनेट की वजह से जिस तरह पिछले कुछ सालों से हो रहा है, ऐसा पहले कभी न था। इससे जहां नए रिश्तों में नजदीकियां बढ़ती हैं वही पुराने रिश्ते या बरसों से एक दूजे से न मिलने वाले प्रेमी भी फिर से एक डोर में बंध जाते हैं। सोशल मीडिया द्वारा अपने दिल की हर बात एक क्लिक के साथ ही अपने पार्टनर तक पहुंचाते हैं और चंद मिनटों में
उनकी प्रतिक्रिया जान भी जाते हैं। शायद इसी वजह से मोबाइल पर लंबी बात करना युवाओं को कई बार रास नहीं आता। प्यार के लेटेस्ट इंटरनेट ट्रेंड को अपनाने से पहले ये भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि आपकी हंसी, खुशी, उदासी, गुस्सा या फिर छेड़छाड़ यहां सिर्फ शब्दों के माध्यम से बयां होती है इसलिए मैसेज करने से पहले सिर्फ दिल का ही नहीं बल्कि दिमाग का भी इस्तेमाल करें ताकि प्यार का सागर नेट के माध्यम से ही सही पर गहरा होता रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें