शनिवार, 26 अक्टूबर 2013

राइडिंग स्टार्स


घुड़सवारी करने वाले अपने शौक  के लिए किसी खास वक्त का इंतजार नहीं करते, बल्कि जब मन चाहा वे घोड़ों के साथ वक्त बिताने पहुंच जाते हैं। कई सितारे तो ऐसे हैं जिन्हें अपने इस शौक के चलते कई बार अस्पताल का मुंह देखना पड़ा, जिनमें से मेडोना भी एक हैं...

रणदीप हुड्डा तनाव दूर करने का सबसे अच्छा मंत्र घुड़सवारी मानते हैं। हरियाणा के मोतीलाल नेहरू स्कूल में पढ़ाई के दौरान भी वे घुड़सवारी करते थे। हुड्डा कहते हैं कि मेरे लिए घुड़सवारी एक रोमांचक एडवेंचर है जो मेरे पसंदीदा खेलों में से एक है। सत्रह साल बाद रणदीप ने मुंबई आकर एकबार फिर अपने इस शौक को पूरा किया। फिल्मी जगत में आने के शुरुआती दौर में जब उनके पास काम की कमी थी तो वे अपना समय घुड़सवारी करने में ही बिताते थे। रणदीप के अनुसार तनाव दूर करने का सबसे अच्छा माध्यम हॉर्स राइडिंग है। रणदीप की तरह नसरुद्दीन शाह भी इस खेल के शौकीन हैं। ये दोनों ही मुंबई में एमेच्योर राइडर्स क्लब के सदस्य हैं। हॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी घोड़ों की सवारी करना खूब रास आता है। पूर्व ग्लैमर मॉडल कैटी प्राइस मशहूर बिजनेस वूमेन के रूप में भी जानी जाती हैं। केटी ने राइडिंग की शुरुआत बचपन में की। उन दिनों को याद करते हुए वे कहती हैं कि मुझे सबसे अच्छा उस वक्त लगता था जब मैं मेरे छोटे भाई-बहनों के साथ अपने घर के अंागन में घोड़े के पीछे दौड़ लगाती थी। केटी ने घुड़सवारी का प्रशिक्षण लिया है और कई प्रतियोगिताएं भी जीती हैं। उन्हें ये भी सलाह दी गई थी कि वे ओलंपिक में प्रतिभागी बनें। वे चाइना में आयोजित हॉर्स फाइटिंग के दौरान जानवरों के साथ की जाने वाली निर्दयता के विरुद्ध भी आवाज उठाती रही हैं। अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध पॉप स्टार मेडोना के पास कई घोड़े हैं जिन्हें उनके कई म्यूजिक वीडियोज में भी देखा गया है।
2008 में अपने पति गाय रिची और बच्चों के साथ राजस्थान में छुट्टियां बिताने के दिनों में भी उन्हें घुड़सवारी करते देखा गया था। बिना हेलमेट के घुड़सवारी करने के लिए मेडोना की आलोचना  होती रही है। अप्रैल 2009 में हेम्पटंस में गर्मी की छुट्टियां बिताने के दौरान उन्होंने वोल्फर स्टेट वाइनयाड्र्स में ये शर्त भी रखी थी कि जिस समय वे राइडिंग करेंगी, तब वहां कोई और राइडिंग नहीं करेगा। उन्हीं दिनों घोड़े से गिरने के कारण
मेडोना को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इससे पहले भी घोड़े से गिरने पर तीन बार उन्हें अस्पताल में दिन बिताने पड़े थे। बचपन से घुड़सवारी करने वाले सितारों को अपना ये शौक अभिनय जगत में हमेशा काम आता रहा है। राजीव खंडेलवाल ने 2008 में फिल्म 'खानÓ में एक पेशेवर घुड़सवार की भूमिका निभाई थी। इस भूमिका के लिए राजीव को घुड़सवारी का प्रशिक्षण नहीं लेना पड़ा, क्योंकि वे बचपन से घुड़सवारी करते रहे हैं। राजीव के पिता सेना में थे इसलिए बचपन से उन्हें राइडिंग सीखने को मिली। वे कहते हैं ये मेरा शौक है लेकिन मैं जानता हूं कि यह शौक होना और इसे पेशा बनाना दोनों में बेहद अंतर है। घोड़ों से एलर्जी रखने वाली केट मिडलटन ने पिछले साल अपने पति प्रिंस विलियम को खुश करने के लिए घुड़सवारी सीखी। विलियम की हमेशा से चाहत रही है कि मिडलटन उनके साथ घुड़सवारी करें क्योंकि उनके जीवन में शुरू से ही घोड़े महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। वह अपनी मां प्रिंसेस डायना को घुड़सवारी करते देखकर बड़े हुए हैं। उन्होंने बहुत जल्दी घुड़सवारी सीख ली थी। इसे सीखने से पहले ही उनके पास एक पोनी था। उनकी ख्वाहिश थी कि वे कैट के साथ घुड़सवारी करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें