गुरुवार, 13 अगस्त 2015

दोस्ती का पैगाम
तरक्की के नाम

बॉलीवुड में राज है इन तीनों खान का जिन्हें फिल्म इंडस्ट्री की जान कहा जाता है। सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान, ये तीनों वो नाम हैं जिनके बीच कभी दुश्मनी तो कभी दोस्ती के किस्से हमेशा चर्चा में रहते हैं। एक दौर वो था जब इन तीनों खान के बीच दुश्मनी को कई इवेंट के बीच देखा गया वहीं पिछले साल अर्पिता खान की शादी से लेकर अब प्रमोशनल इवेंट तक इन्हें एक दूसरे की तारीफ करते देखा जाता है। इनके बीच गहराते रिश्ते दुश्मनों को दोस्ती का पैगाम तो देते ही है साथ ही एक दूसरे की तरक्की के बदलते समीकरण पर भी नजर डालते हैं...

जो लोग कई सालों से सलमान और शाहरुख खान के बीच चली आ रही दुश्मनी की बात करते थे वही अब उनके बीच बढ़ती दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं। ये दोनों खान कभी इफ्तार पार्टी में तो कभी अपनी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आते हैं। पिछले दिनों सलमान ने ट्विटर के माध्यम से शाहरुख खान की अगली ईद पर रिलीज हो रही फिल्म रईस को  प्रमोट किया। उनका ट्विट था रई...स... आ रहा है। फिलहाल टीजर देखो और एंजॉय करो बेहद...। इसी तरह जब बजरंगी भाईजान का फस्र्ट लुक आउट हुआ था तब शाहरुख खान ने ट्विट किया था मुझे विश्वास है कि एक भाई का रिश्ता हीरो से हमेशा बड़ा होता है। इस साल ईद पर भाईजान आ रहे है। क्या आप बजरंगी भाईजान के फस्र्ट लुक को देखना चाहेंगे। आमिर खान ने भी इस फिल्म को अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रमोट किया था। उनका ट्विट था जल्द आ रहा है भाईजान...बजरंगी भाईजान। सलमान के लिए शाहरुख और आमिर के दिल में जो दोस्ती का जज्बा है वह उनकी बातों और सोशल मीडिया पर कमेंट्स से पता चलता है। पिछले दिनों आमिर खान ने अपने दोस्त सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजानÓ की जमकर तारीफ करते हुए ट्विट किया था ''अभी अभी बजरंगी भाईजान देखकर आया। बेहतरीन। सलमान की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म। सलमान का अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय।ÓÓ इससे सलमान के प्रति उनकी सद्भावना का पता चलता है। अगर बात सलमान और शाहरुख खान के रिश्तों की जाए तो ये कोई पुरानी बात नहीं है जब ये दोनों एक दूसरे से नफरत करते थे और आमिर खान को सलमान का पक्ष लेते हुए देखा जाता था। इसी बीच आमिर खान को जाने अनजाने ही सही लेकिन शाहरुख खान को अपनी तरक्की के लिए इस्तेमाल करते देखा गया। पिछले साल सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी में इन तीनों खान को एक दूसरे से गले मिलते देखा गया। अर्पिता की शादी में शाहरुख खान संगीत सेरेमनी और रिसेप्शन में शामिल हुए वहीं आमिर भी शादी वाले दिन सलमान के साथ दिखें। दो साल पहले शाहरुख खान ने बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में सलमान को गले लगाया था। तभी से इनके बीच बनते रिश्तों के कयास लगाए जा रहे थे। आज हालत यह है कि जब शाहरुख खान से सलमान खान के बीते रिश्तों की बात की जाती है तो वह इस बारे में बात करना भी बोरिंग मानते हैं। उनका कहना है यही हाल आमिर और सलमान का भी है क्योंकि हमारे बीच संबंध कभी खराब थे ही नहीं। सच तो यह है कि ये तीनों खान फिल्म इंडस्ट्री में सफलता के उस शिखर पर है जहां उन्हें अपने प्रमोशन के लिए किसी के सहारे की जरूरत नहीं है। इस बीच अगर उनमें से किसी एक की भी फिल्म किसी दूसरे की फिल्म को क्लेश करती हैं तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे मानते हैं कि फिल्मों की रिलीजिंग डेट तय करना प्रोड्यूसर का काम है। अगले साल ईद पर सलमान खान की फिल्म सुल्तान और शाहरुख खान की फिल्म रईस एक साथ रिलीज हो रही है। इसको लेकर उनके बीच व्यक्तिगत रूप से कोई मन मुटाव या प्रतिस्पर्धा नजर नहीं आती बल्कि वे दोनों एक दूसरे की फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। इसका एक कारण यह भी है कि लगभग पचास साल की उम्र का आंकड़ा पार करने के बाद आज भी हीरो की भूमिका में छाए रहने का दम रखने वाले ये तीनों खान शोबीज की दुनिया में रहते हुए घाटे का सौदा करना समझदारी नहीं मानते। पिछले कुछ सालों के दौरान एक दूसरे से दूर रहते हुए इन सितारों को भी निश्चित रूप से इस दुश्मनी के निगेटिव बिजनेस फैक्टर का अंदाज हो गया होगा। शाहरुख खान आज विशाल बिजनेस एंपायर के मालिक हैं वहीं सलमान खाने के फैंस की संख्या मिलियंस में गिनी जाती हैं। जब शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर तीन सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई थी तो सलमान खान ने शाहरुख की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर की थी और उन्हें बॉलीवुड का किंग कहा था इसी तरह शाहरुख भी सलमान की कई फिल्मों पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे चूके हैं। दोस्ती के बनते बिगड़ते अनुपात के बीच इन तीनों खान की प्रसिद्धि आज इस हद तक है जहां उनके लिए मर मिटने वाले श्रोताओं, अच्छी फिल्मों और उनके नाम पर मुंहमांगी रकम देने वाले निर्माता-निर्देशकों की कमी नहीं है। ऐसे में अगर इनके आपसी रिश्ते ही मजबूत न हो तो उसका असर इन्हें आदर्श मानने वाले दर्शकों की सोच को प्रभावित करता है। उम्र के पचासवें साल के करीब आते आते सलमान खान को भी यह समझ आ गया है कि दुश्मनों को दोस्त बनाने में जो मजा है वो किसी से ताउम्र दुश्मनी निभाने में नहीं है। तभी तो इन दिनों वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को दोस्ती का संदेश दे रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने ट्विट में कहा था जिंदगी के सफर को खूबसूरत बनाओ। ट्विटर वार का हिस्सा बनने से ज्यादा अच्छा है प्यार की खुशबू लोगों में बीच फैलाओ। मैं फिल्म इंडस्ट्री में इसलिए नहीं आया हूं कि देखता रहूं किसके ट्विटर पर कितने फॉलोवर्स हैं और कौन किसे गिरा रहा है। अपनी दरियादिली के लिए मशहूर सलमान खान ने आमिर खान से हमेशा दोस्ती निभाई। 1994 में रिलीज अंदाज अपना अपना में जिस तरह की दोस्ती आमिर और सलमान के बीच परदे पर दिखाई दी थी वही आज भी कायम है। आमिर आज भी उन दिनों को याद करते हैं जब पहली पत्नी रीना से तलाक लेने के बाद उन्हें सलमान ने सिखाया था कि जीवन में कभी कभी परिस्थितियों के अनुसार खुद को बदलना जरूरी होता है। सलमान की यह सीख आज भी मुश्किल घड़ी में उन्हें सहारा देती है। सलमान ने आमिर की फिल्म धूम 3 को प्रमोट किया था जिस पर आमिर ने अपनी खुशी जाहिर की थी। आमिर ने सलमान की जय हो के प्रमोशन में मदद की और अपने दोस्त की तारीफ में यह भी कहा कि वे सितारों के पावर हाउस हैं जो सिर्फ बेल्ट हिला दे या चश्मा ठीक करते रहे तो भी उनकी फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है।

_______________________________________________
कौन कहता है प्रतिद्विंदी कभी दोस्त नहीं हो सकते। हम तीनों बॉलीवुड के टॉप हीरो हैं लेकिन इससे हमारी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ता। हम अच्छे दोस्त हैं और रहेंगे।
आमिर खान

___________________________________________________

मेरी तरह शाहरुख और आमिर खान को भी नंबर गेम से नफरत है। शाहरुख और आमिर खान मेरे दोस्त है इसलिए भाड़ में गया नंबर एक, दो, तीन। समझे क्या?
सलमान खान
_______________________________________________________

 'अब मैं और सलमान दोस्त बन गये हैं, इसलिए सबकुछ हम साथ में करेंगे। आप सबके लिए अगले साले रईस और सुल्तान का एक साथ रिलीज होना टकराव है लेकिन हमारे लिए नहीं है। कमाई का टकराव हो सकता है लेकिन हमारे लिए बराबर-बराबर मुनाफा होगा।Ó
शाहरुख खान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें