फर्राटा दौड़ के बेताज बादशाह
उसैन बोल्ट
ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी धारक उसैन बोल्ट ने लंदन डायमंड लीग में 100 मीटर दौड़ जीतकर विश्व चैंपियनशिप के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी दी है। उसेन बोल्ट विश्व एथलेटिक्स में एक ऐसा नाम है जो न जाने आने वाले कितने सालों तक इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेगा। वल्र्ड चैंपियनशिप हो या फिर ओलंपिक, हर जगह बोल्ट की बादशाहत कायम है।
उसेन बोल्ट के बारे में कहा जाता है कि उनका मुकाबला सिर्फ रफ्तार ही कर सकती है। जब बोल्ट स्कूल में पढ़ते थे, तब तेज गेंदबाजी करते थे। बॉलिंग रन-अप पर उनकी तेज रफ्तार देखकर स्कूल के क्रिकेट कोच ने उन्हें सलाह दी कि वे क्रिकेट छोड़ें और एथलेटिक्स में जाएं। बोल्ट ने खुद को क्रिकेट के मैदान से अलग तो कर लिया पर क्रिकेट में उनकी रुचि कम नहीं हुई। आज भी बोल्ट कहते हैं, मैं क्रिकेट प्रेमी हूं और मुझे बहुत आनंद आता है जब मैं क्रिकेट खिलाडिय़ों को खेलते हुए देखता हूं। बीजिंग ओलंपिक 2008 में उसैन बोल्ट नामक आंधी ने जैसे दूसरे पदक विजेताओं की नींद ही उड़ा दी थी। बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर की रेस जीती थी। 1986 में जमैका में जन्मे उसैन बोल्ट पर अगले महीने बीजिंग में होने वाली विश्व चेंपियनशिप के दौरान सभी की निगाहें रहेंगी। इस सत्र में सौ मीटर दौड़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अमेरिका के जस्टिन गैटलिन के नाम है जिन्हें बोल्ट पछाडऩा चाहते हैं। साथ ही बोल्ट के मन में 2016 में रियो दे जनेरो के ओलंपिक खेलों के बाद अपना करियर समाप्त करने से पहले कुछ और ओलंपिक पदक जीतने की चाह है लेकिन और क्या है उसैन बोल्ट में जो उन्हें खास बनाता है? तो सबसे पहले उनके संयम की तारीफ की जानी चाहिए। उसैन बोल्ट ने जिस तरह से अपनी लोकप्रियता और निजी जीवन में संतुलन बनाकर रखा है वो वाकई काबिले तारीफ है। इसके बाद जो शब्द उनके लिए जहन में आता है वो है परिपक्वता। हालांकि उसैन बोल्ट की इमेज मौज-मस्ती करने वाले एक युवा की है जिसे गाने-बजाने का भी शौक है जो डांस करना पसंद करता है लेकिन बीजिंग ओलंपिक के बाद बोल्ट ने कुछ बेहद समझदारी वाले निर्णय भी लिए हैं जिससे उनकी परिपक्वता का पता चलता है। साथ ही दुनिया भर में नाम कमाने के बाद उन्होंने अभी तक अपने इर्द-गिर्द वही दोस्त और परिवार वाले रखे हैं जो उनके मुश्किल भरे समय में जब वे चोटों से जूझ रहे थे और खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, उनके लिए खड़े रहे। आज भी उसैन के सबसे नजदीकी दोस्त वहीं हैं जो उनके साथ स्कूल में थे। नुजेंट वाल्कर और उनके भाई सडिकी बोल्ट ऐसे ही नामों में से एक हैं। रही बात उसैन के इलाके की, तो जब से उन्होंने दुनिया भर में नाम कमाना शुरू किया है तब से उनके गांव शेरवुड कंटेंट का तो जैसे नक्शा ही बदल गया है। उनकी उपलब्धियों की वजह ये यह गांव अब दुनिया भर में जमैका पर्यटन वाले बिलबोर्ड्स पर अपनी जगह बना चुका है। आज भी उनके परिवार की सादगी एक मिसाल कही जाती है। उसैन बोल्ट के माता-पिता से मिलने पर पता ही नहीं चलता कि उनके बेटे को विश्व भर में पहचाना जाता है। उनके पिता वेलेस्ली बोल्ट अब भी अपनी राशन की दुकान पर मछली और सब्जियां बेचते हैं और उसैन के लाख मना करने के बाद भी उन्हें यही काम पसंद है।
चेहरे जो बोल्ट की सफलता के साझेदार हैं
-ग्लेन माइल्स- कोच ग्लेन माइल्स 2004 में उसैन बोल्ट की दौडऩे की प्रतिभा से बेहद प्रभावित हुए। छोटी उम्र में ही बोल्ट बड़े से बड़े जमैका के धावकों को पीछे छोड़ दिया करते थे। यहीं से बोल्ट के इस हुनर को कोच माइल्स ने पहचाना और उन पर जमकर मेहनत की।
-रिकी सिम्स- पेस स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एक ऐसी कंपनी है जो दुनिया भर के एथलेटिक्स के लिए ब्रांडिंग का काम करती है। बोल्ट इस कंपनी से 16 साल की उम्र से जुड़ गए थे। जिसके बाद बोल्ट की ट्रेनिंग का सारा खर्च इस कंपनी ने उठाया।
-एवरल्ड एडवर्ड्स- एक धावक के तौर पर उसैन बोल्ट को किस तरह की फिजिकल ट्रेनिंग करनी है इसकी पूरी जिम्मेदारी एडवर्ड पर है।
-नजेंट वॉकर- नजेंट उसैन बोल्ट की बेवसाइट के एक्जीक्यूटीव मैनेजर हैं, जो बोल्ट के सारे बिजनेस पर ध्यान देते हैं। नजेंट बोल्ट के कोच के साथ मिलकर इनके ट्रेनिंग की रूपरेखा भी देखते है।
-गिना फोर्ड-गिना यूसेन बोल्ट की टीम की सबसे मुख्य सदस्य हैं, क्योंकि गिना पर बोल्ट के लिए स्पॉन्सर लाने की पूरी जिम्मेदारी है।
-नोरमैन पीयर्ट- नोरमैन बोल्ट के बिजनेस मैनेजर हैं। बोल्ट के बैंक बैलेंस की देख-रेख के साथ ही उन्हें किस ब्रैंड के लिए ऐड करना है, किस इवेंट में जाना है, इसकी पूरी जिम्मेदारी नोरमैन पर है।
उसैन बोल्ट
ओलंपिक चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी धारक उसैन बोल्ट ने लंदन डायमंड लीग में 100 मीटर दौड़ जीतकर विश्व चैंपियनशिप के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी दी है। उसेन बोल्ट विश्व एथलेटिक्स में एक ऐसा नाम है जो न जाने आने वाले कितने सालों तक इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेगा। वल्र्ड चैंपियनशिप हो या फिर ओलंपिक, हर जगह बोल्ट की बादशाहत कायम है।
उसेन बोल्ट के बारे में कहा जाता है कि उनका मुकाबला सिर्फ रफ्तार ही कर सकती है। जब बोल्ट स्कूल में पढ़ते थे, तब तेज गेंदबाजी करते थे। बॉलिंग रन-अप पर उनकी तेज रफ्तार देखकर स्कूल के क्रिकेट कोच ने उन्हें सलाह दी कि वे क्रिकेट छोड़ें और एथलेटिक्स में जाएं। बोल्ट ने खुद को क्रिकेट के मैदान से अलग तो कर लिया पर क्रिकेट में उनकी रुचि कम नहीं हुई। आज भी बोल्ट कहते हैं, मैं क्रिकेट प्रेमी हूं और मुझे बहुत आनंद आता है जब मैं क्रिकेट खिलाडिय़ों को खेलते हुए देखता हूं। बीजिंग ओलंपिक 2008 में उसैन बोल्ट नामक आंधी ने जैसे दूसरे पदक विजेताओं की नींद ही उड़ा दी थी। बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक में 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर की रेस जीती थी। 1986 में जमैका में जन्मे उसैन बोल्ट पर अगले महीने बीजिंग में होने वाली विश्व चेंपियनशिप के दौरान सभी की निगाहें रहेंगी। इस सत्र में सौ मीटर दौड़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अमेरिका के जस्टिन गैटलिन के नाम है जिन्हें बोल्ट पछाडऩा चाहते हैं। साथ ही बोल्ट के मन में 2016 में रियो दे जनेरो के ओलंपिक खेलों के बाद अपना करियर समाप्त करने से पहले कुछ और ओलंपिक पदक जीतने की चाह है लेकिन और क्या है उसैन बोल्ट में जो उन्हें खास बनाता है? तो सबसे पहले उनके संयम की तारीफ की जानी चाहिए। उसैन बोल्ट ने जिस तरह से अपनी लोकप्रियता और निजी जीवन में संतुलन बनाकर रखा है वो वाकई काबिले तारीफ है। इसके बाद जो शब्द उनके लिए जहन में आता है वो है परिपक्वता। हालांकि उसैन बोल्ट की इमेज मौज-मस्ती करने वाले एक युवा की है जिसे गाने-बजाने का भी शौक है जो डांस करना पसंद करता है लेकिन बीजिंग ओलंपिक के बाद बोल्ट ने कुछ बेहद समझदारी वाले निर्णय भी लिए हैं जिससे उनकी परिपक्वता का पता चलता है। साथ ही दुनिया भर में नाम कमाने के बाद उन्होंने अभी तक अपने इर्द-गिर्द वही दोस्त और परिवार वाले रखे हैं जो उनके मुश्किल भरे समय में जब वे चोटों से जूझ रहे थे और खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, उनके लिए खड़े रहे। आज भी उसैन के सबसे नजदीकी दोस्त वहीं हैं जो उनके साथ स्कूल में थे। नुजेंट वाल्कर और उनके भाई सडिकी बोल्ट ऐसे ही नामों में से एक हैं। रही बात उसैन के इलाके की, तो जब से उन्होंने दुनिया भर में नाम कमाना शुरू किया है तब से उनके गांव शेरवुड कंटेंट का तो जैसे नक्शा ही बदल गया है। उनकी उपलब्धियों की वजह ये यह गांव अब दुनिया भर में जमैका पर्यटन वाले बिलबोर्ड्स पर अपनी जगह बना चुका है। आज भी उनके परिवार की सादगी एक मिसाल कही जाती है। उसैन बोल्ट के माता-पिता से मिलने पर पता ही नहीं चलता कि उनके बेटे को विश्व भर में पहचाना जाता है। उनके पिता वेलेस्ली बोल्ट अब भी अपनी राशन की दुकान पर मछली और सब्जियां बेचते हैं और उसैन के लाख मना करने के बाद भी उन्हें यही काम पसंद है।
चेहरे जो बोल्ट की सफलता के साझेदार हैं
-ग्लेन माइल्स- कोच ग्लेन माइल्स 2004 में उसैन बोल्ट की दौडऩे की प्रतिभा से बेहद प्रभावित हुए। छोटी उम्र में ही बोल्ट बड़े से बड़े जमैका के धावकों को पीछे छोड़ दिया करते थे। यहीं से बोल्ट के इस हुनर को कोच माइल्स ने पहचाना और उन पर जमकर मेहनत की।
-रिकी सिम्स- पेस स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एक ऐसी कंपनी है जो दुनिया भर के एथलेटिक्स के लिए ब्रांडिंग का काम करती है। बोल्ट इस कंपनी से 16 साल की उम्र से जुड़ गए थे। जिसके बाद बोल्ट की ट्रेनिंग का सारा खर्च इस कंपनी ने उठाया।
-एवरल्ड एडवर्ड्स- एक धावक के तौर पर उसैन बोल्ट को किस तरह की फिजिकल ट्रेनिंग करनी है इसकी पूरी जिम्मेदारी एडवर्ड पर है।
-नजेंट वॉकर- नजेंट उसैन बोल्ट की बेवसाइट के एक्जीक्यूटीव मैनेजर हैं, जो बोल्ट के सारे बिजनेस पर ध्यान देते हैं। नजेंट बोल्ट के कोच के साथ मिलकर इनके ट्रेनिंग की रूपरेखा भी देखते है।
-गिना फोर्ड-गिना यूसेन बोल्ट की टीम की सबसे मुख्य सदस्य हैं, क्योंकि गिना पर बोल्ट के लिए स्पॉन्सर लाने की पूरी जिम्मेदारी है।
-नोरमैन पीयर्ट- नोरमैन बोल्ट के बिजनेस मैनेजर हैं। बोल्ट के बैंक बैलेंस की देख-रेख के साथ ही उन्हें किस ब्रैंड के लिए ऐड करना है, किस इवेंट में जाना है, इसकी पूरी जिम्मेदारी नोरमैन पर है।