शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

आईपीएल में लगा स्टाइल का सिक्सर 


ग्लैमरस स्पोर्टिंग इवेंट के नाम से अपनी खास पहचान रखने वाले आईपीएल खेलों में स्टाइलिश क्रिकेट खिलाडिय़ों की हर अदा देखते ही बनती है। भारतीय टीम के स्टाइलिश क्रिकेटर्स में सबसे आगे हैं विराट कोहली। वे स्टाइल के साथ-साथ सुविधा का भी पूरा ख्याल रखते हैं। वे अक्सर कैजुअल वियर को खास अंदाज में पहने हुए नजर आते हैं। औपचारिक अवसरों पर ब्लैक जींस के साथ व्हाइट और ब्लैक शर्ट पहने हुए उन्हें देखा जा सकता है। उनके चेहरे पर बिखरी हल्की सी मुस्कान दर्शकों को उनकी ओर आकर्षित करती है। अपने लुक्स के साथ अगर कोई नए-नए प्रयोग करता नजर आता है तो वो हैं महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर। अक्सर वे गहरे रंगों वाले टी शट्र्स पहनना पसंद करते हैं। उसके बाद बारी आती है जहीर खान की। वे उन क्रिकेटर्स में से एक हैं जो मौसम के अनुसार अपनी स्टाइल और कपड़ों को बदलने का शौक रखते हैं। वे सूट के अलावा लिनेन की ट्राउजर और जींस में भी आरामदायक महसूस करते हैं। उन्हें नाइक  के टी शट्र्स और जैकेट्स के साथ जींस पहनना पसंद है। औपचारिक अवसरों के लिए वे अपने खास टेलर से ही कपड़े सिलवाना पसंद करते हैं। दूसरों से अलग शॉन टैट भारतीय मॉडल्स के लिए प्रेरणादायी हैं। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स शॉन की चर्चा उस समय भी थी जब पिछले साल उन्होंने रैंप पर कैट वॉक किया था। पार्टी में वे क्लासिक और क्रिकेट की प्रेक्टिस के दौरान कैजुअल वियर पहने दिखाई देते हैं। चेहरे पर हल्की सी मुस्कान और सेक्सी हेयर स्टाइल वाले माइकल क्लार्क की स्टाइल युवाओं में देखते ही बनती है। लुक्स के मामले में सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाले माइकल फैशन में इन रहने के लिए अपने वार्डरोब को बदलने की कला भी जानते हैं। उन्हें सबसे अच्छे कपड़े पहनने वाला और सबसे फैशनेबल क्रिकेटर्स के तौर पर देखा जाता है। दुर्भाग्य से चोट लगने की वजह से केविन पीटरसन की तरह वे भी इस बार आईपीएल में नजर नहीं आएंगे। फैशन को लेकर उनका कहना है कि युवाओं को अपने लिए उपयुक्त कपड़ों का चयन करने से ज्यादा इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि जो कपड़े वो पहन रहे हैं उसे किस तरह पहना जा रहा है। युवाओं के बीच जिस क्रिकेटर का स्टाइल छाया रहता है, उनमें सुरेश रैना का नाम शामिल है। सुरेश के कूल स्टाइल को परफेक्ट बनाए रखने में उनके वार्डरोब का सबसे बड़ा हाथ है। सुरेश को फैशनेबल कपड़े खरीदना और पहनना अच्छा लगता है। एक से बढ़कर एक स्टाइलिश क्रिकेटर की लिस्ट में ब्रेट ली किसी से कम नहीं हैं। उनकी रॉकस्टार स्टाइल को देखते ही युवा उन पर फिदा हुए बिना नहीं रहते। लड़कियों के चहेते इस खिलाड़ी को कैजुअल वियर पहनना पसंद है। इस तरह के कपड़ों को ट्रेडिशनल टच के साथ पहनना वे जानते हैं। एक समय वो था जब युवराज सिंह का नाम कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। उन्हीं दिनों से युवराज अपने लुक्स और ड्रेसेस को लेकर सजग रहते हैं। बात चाहे प्रमोशनल इवेंट्स की हो या स्क्रीनिंग की, वे कैजुअल वियर के साथ स्मार्ट दिखने की कला जानते हैं। हॉटेस्ट क्रिकेटर्स के रूप में केविन पीटरसन की शैली सबसे अलग है। युवाओं में उनकी सेक्सी हेयर स्टाइल 'मोहाकÓ छाई रहती है। राहुल द्रविड़ उन खिलाडिय़ों में से एक हैं जिनके वार्डरोब में सोबर कपड़ों की भरमार है। स्टाइल के मामले में राहुल दूसरे खिलाडिय़ों से पीछे ही सही पर वे स्मार्ट ड्रेसिंग और जेंटल लुक की वजह से दर्शकों के चहेते खिलाड़ी बने रहते हैं। फैशनेबल बने रहना सबके लिए आसान नहीं रहता। ये बात अगर इरफान पठान के लिए कही जाए तो गलत नहीं होगा। इरफान फैशन से अलग सुविधायुक्त टी शट्र्स और ट्राउजर्स पहनने को तरजीह देते हैं। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर  ग्लैन मैक्सवेल  ट्रेंडी लुक को अपने लिए उपयुक्त नहीं मानते।
- ईसा बेल लेटी विराट कोहली की गर्लफ्रेंड हैं। फिलहाल वे मॉडल हैं और जल्दी ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने की तैयारी कर रही हैं।
 -शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी कुशल बॉक्सर होने के साथ ही दो बेटियों की मां हैं। मां बनने के बाद भी फैशन के प्रति उनकी समझ उनके पहनावे में झलकती है।
 -सांवली सलोनी और खूूबसूरत बालों वाली शेमोन जार्दिम जैक्स केलिस के दिल पर राज करती हैं। शेमोन इस हसीन मॉडल के साथ पिछले पांच सालों से डेटिंग कर रहे हैं।
- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की पत्नी जेसिका बेटिच जॉनसन कराटे चैंपियन होने के साथ ही सक्सेसफुल डिजाइनर के तौर पर जानी जाती हैं।
- शेन वॉटसन की प्रेमिका ली फर लॉन्ग को नंबर वन वेग्स के नाम से जाना जाता है। इस मामले में उन्होंने विक्टोरिया बेकहम को भी पीछे छोड़ दिया है।
- जेनी किट्जमेन डेल स्टेन की पत्नी, साउथ अफ्रीका की मॉडल और अभिनेत्री हैं। स्टाइलिश क्रिकेट वेग्स की श्रेणी में जेनी किसी से कम नहीं हैं।
-ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम कप्तान क्लार्क की पत्नी काइली मॉडल और प्रेजेंटर हैं। बहुमुखी प्रतिभा की धनी काइली शियर कवर मेकअप की ब्रांड एंबेसेडर हैं। वे गाउन से लेकर शाट्र्स हर तरह की ड्रेस में अपने स्टाइल को बनाए रखना जानती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें