इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा
इंटरटेनमेंट की दुनिया में छाए रहने वाले सितारे दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी बाकी नहीं रहने देते। फिर बात जब उनके इंटरटेनमेंट की आती है तब भी वे अपने घर में सारे साधन मौजूद रखते हैं जिनसे उनकी शानो शौकत बढ़ती हो। ऐसे ही साधनों में से एक है होम थियेटर। पिछले कुछ सालों में होम थियेटर का ट्रेंड इन सितारों के बीच इतना हावी है जिसके चलते वे अपने घर में होम थियेटर को विशेष महत्व देने लगे हैं। नया घर खरीदते समय भी होम थियेटर के लिए विशेष स्थान का प्रबंध करना वे नहीं भूलते आखिर सवाल उनके इंटरटेनमेंट का जो होता है....
पॉप प्रिंसेस ब्रिटनी स्पीयर्स के फैशन सेंस की आलोचना मीडिया जगत में चलती रहती है लेकिन घर में होम थियेटर स्थापित करने में ब्रिटनी ने खासी मेहनत की है। कैलिफोर्निया के कलाबासा में स्थित उनके होम थियेटर को चातो सुपेरियोस नाम दिया गया है जिसका अर्थ होता है सपनों का घर। ब्रिटनी ने इस थियेटर को टेक्सचर्ड वाल से सजाया है। यहां वाल स्पीकर और कई लोगों के बैठने की व्यवस्था है। अपने लिए होम थियेटर को डिजाइन करने वाले सेलिब्रिटीज में क्रिकेटर भी पीछे नहीं हैं। सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में 15-20 सीटर प्रायवेट थियेटर को डिजाइन किया है। आईपीएल 4 के अंतिम दिनों में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इस थियेटर का उद्घाटन किया। सचिन के घर में बने इस होम थियेटर का आनंद लेने में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की विशेष रुचि रहती है। सचिन की तरह शाहरुख खान और अजय देवगन सहित कई जाने माने उद्योगपति जैसे हर्ष गोयनका, अमित बर्मन और छगन भुजबल ने अपने घर में थियेटर स्थापित किए हैं जहां वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ फस्र्ट डे फस्र्ट शो में फिल्म देखना पसंद करते हैं। फिर इसके लिए उन्हें फिल्म के प्रोड्यूसर को कितनी ही रकम क्यों न देना पड़े। परिवार के साथ फिल्में देखने के शौकीन मुकेश अंबानी ने एंटीलिया की आठवीं मंजिल पर पचास सीट युक्त थियेटर स्थापित किया है। उद्योगपति और राजनेता के रूप में प्रसिद्ध नवीन जिंदल 150 करोड़ के बंगले लुटियंस के मालिक हैं जिसमें पचास सीट युक्त मूवी थियेटर है। उनके रहने से पहले इस घर को पटनी हाउस के नाम से जाना जाता था। भारत के सबसे महंगे घरों में शामिल नवीन जिंदल के घर को हेरिटेज लिस्ट में रखा गया है। आलीशान जिंदगी के शौकीन विजय माल्या का यूबी सिटी बैंगलोर स्थित घर लक्जरी की पहचान के रूप मेें जाना जाता है।
इस पेंटहाउस में लक्जरी जैसे जिम, इंडोर हीटेड पूल, स्पा, आउटडोर इंफिनिटी पूल और हेलीपेड के सारे इंतजाम हैं। उन्होंने अपने इसी घर में पचास सीट युक्त होम थियेटर बना रखा है। महंगे घर खरीदना बिलियोनेयर की शान शौकत में चार चांद लगाने जैसा होता है। तमाम साज-सज्जा से युक्त जेके हाउस में गौतम सिंघानिया रहते हैं। गौतम सिंघानिया के लिए यहां तीन हेलीपेड, हेल्थ स्पा, बालरूम और पचास सीट वाले मूवी थियेटर का निर्माण किया गया है। ओपेरा विन्फ्रे के कैलिफोर्निया स्थित घर की कीमत 50 मिलियन डॉलर है। 2001 में इस घर में रहने के लिए जाने से पहले ओपेरा ने अपने खास मेहमानों के लिए होम थियेटर बनवाया था। लक्जरी के शौकीन जॉन अब्राहम के घर में ग्लास वर्क हर जगह देखने को मिलता है। यहां तक कि उनके बाथरूम को जकूजी वाले खूबसूरत ग्लास वर्क से सजाया गया है। यहां उन्होंने 130 इंच स्क्रीन लगवाई है ताकि जकूजी के साथ वे फिल्मों और क्रिकेट मैच का मजा ले सकें। बैंगलोर स्थित किरण मजूमदार शॉ के आवास ग्लैनमोर में होम थियेटर को आधुनिक तरीके से सजाया गया है।
सेलिब्रिटी जिन घरों में रहते हैं, वे हमेशा आम लोगों के बीच चर्चा का विषय होते हैं और इसी तरह उनके होम थियेटर किसी सपने के सच होने की तरह ही हैं।
इन्हीं में से एक है व्हाइट हाउस का रेट्रो थियेटर जिसकी शान देखते ही बनती है। अभिनेत्री खुशबू पिछले सात सालों से नए साल की किसी पार्टी में शामिल होने के बजाय दोनों बेटियों अवंतिका और आनंदिता के साथ अपने घर में स्थित थियेटर में रात भर फिल्में देखना पसंद करती हैं। इस बार उन्होंने नए साल को ध्यान में रखते हुए दिसंबर से पहले ही अपने होम थियेटर का मेकओवर किया था।