म्हारो घाघरो जो घुम्यो
इंट्रो
एक बार फिर नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर है। एक ओर शहर में जहां जगह-जगह झांकियां बनने की प्रक्रिया जोरों पर है, वहीं गरबा क्लासेस में गरबा सीखने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में उन गरबा प्रेमियों की भी कमी नहीं है, जो गरबा खेलते वक्त पहने जाने वाले परिधानों को फैशनेबल बनाने के लिए मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हैं। खासतौर से इन्हीं लोगों के लिए शहर के फैशन डिजाइनर्स नए-नए प्रयोग करने में इन दिनों व्यस्त हैं। एक नजर नए फैशन ट्रेंड पर जो आपको गरबे की रौनक बनने में मदद करेगा...
ज्योति कुमार
फैशन डिजाइनर
ट्रेडिशन बुटिक
इस बार नवरात्रि में एंकल लेंथ वाले कॉटन के हरियाणवी क्रश लहंगे बनाने जा रही हूं। ये लहंगे एंकल लेंथ हैं, जिसकी वजह से लहंगे के गरबा खेलते समय पैरों में आकर फट जाने या गंदा होने का डर नहीं रहेगा। लहंगे के साथ चोली बेकलेस और मिरर वर्क वाली होगी। दुपट्टे बांधनी या लहरिया की डिजाइन वाले होंगे। कलर की अगर बात की जाए तो पारंपरिक रेड, रॉयल ब्ल्यू, यलो को रेड या ऑरेंज के साथ कांबिनेशन करके पहना जा सकता है।
लहंगे के साथ आक्सीडाइज्ड ज्वैलरी जिसमें बीड्स, स्टोन्स, डल गोल्ड की आर्टिफिशियल ज्वैलरी का चलन रहेगा।
आपकी सलाह
कोशिश ये होना चाहिए कि डांडिया खेलने के लिए इतनी सारी भीड़ में खड़े रहने के बाद आपकी ड्रेस इतनी खूबसूरत हो जिसकी वजह से आप दूसरों से अलग नजर आएं।
मुमताज
फैशन एक्सपर्ट
मैं इस बार अनारकली को लहंगे का विकल्प बनाकर पेश कर रहा हूं। लहंगा पहनने पर आपकी ड्रेस तीन पीस में हो जाती है, जबकि अनारकली दो पीस वाली ड्रेस है। नौ मीटर के घेर वाले अनारकली कुर्ते तैयार किए जा रहे हैं। इतने घेर वाले अनारकली कुर्ते भोपाल में इससे पहले किसी ने नहीं बनाए। जार्जेट, शिफॉन, बांधनी, जयपुरी प्रिंट के साथ बॉर्डर पर वर्क और जरी व जरदोजी वाले दुपट्टे कॉलेज गोइंग गल्र्स को लुभाएंगे। इन्हें डबल कलर वाले बनाया जा रहा है। इसके अलावा लांग फ्रं ट ओपन कुर्ते को गाउन केे रूप में पेश किया जा रहा है। अनारकली की लंबाई कम करके इसे स्टाइलिश बनाने की कोशिश की जा रही है। करांची पैटर्न वाले कुर्तों के साथ अम्ब्रेला पायजामे तैयार किए जा रहे हैं।
लड़कों के लिए जामावार और ब्रोकेड की शेरवानी या कुर्ते पेश हैं। धोती के साथ शार्ट कुर्ते और बाघ या सिल्क के कुर्तों के साथ पटियाला सलवार अच्छी लगेगी।
आपकी सलाह
चमकीले कपड़ों का फैशन पूरे फेस्टिवल सीजन में छाया रहेगा। इसका फायदा उठाएं और अपनी ड्रेस को स्टाइल के साथ पहनकर गरबे में छा जाएं।
जुनैद खान
फैशन डिजाइनर
ग्लिटर बुटिक
मल्टी कली वाले लहंगे जैसे 36 या 52 कली वाले लहंगे तैयार किए जा रहे हैं। कॉटन युक्त इन लहंगों के साथ चौड़े गोटे का इस्तेमाल किया जा रहा है। शाम में हल्की सी ठंडक को देखते हुए ब्राइट कलर गरबा ड्रेस के लिए उपयुक्त होंगेे इसलिए मैजेंटा, मस्टर्ड, रेड कलर को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लड़कों के लिए हल्के रंग की धोती के साथ गहरे रंग का कुर्ता तैयार किया जा रहा है। कुर्ते के लिए लड़के पर्पल, ब्लू, मस्टर्ड और ग्रीन कलर पसंद कर रहे हैं।
आपकी सलाह
गरबा ड्रेस के रूप में आप अपनी पसंद के अनुसार चाहे जो भी चुनें लेकिन सुविधा का भी ध्यान रखें, क्योंकि गरबा खेलते समय सुविधायुक्त परिधान भी जरूरी है।
पूर्वी सोजतिया
फैशन डिजाइनर
इस नवरात्रि पर सॉलिड कलर लड़कियों और लड़कों दोनों की पहली पसंद है। ऑरेंज के साथ पिंक या ग्रीन के साथ यलो कलर को पसंद किया जा रहा है। फिल्म 'हीरोइनÓ में करीना कपूर ने जो लहंगे हलकट जवानी गाने में पहने हैं, वे फैशन में इन हैं। इसके साथ ही कपल्स अपनी पसंद के अनुसार एक जैसे गरबा आउटफिट्स तैयार करवा रहे हैं। गरबा ड्रेस के साथ एंटीक ज्वैलरी छाई हुई है। हर ड्रेस के साथ अलग-अलग ज्वैलरी पहनने वाले लोग अधिक हैं। एक बार फिर वुडन बैंगल्स को हाथ भरकर पहनना लड़कियां अधिक पसंद कर रही हैं। राजस्थानी कड़ों में व्हाइट के अलावा मल्टी कलर भी उपलब्ध हैं। मल्टी कलर की चूडिय़ां रेशम वर्क में भी मिल रही हैं। इन चूडिय़ों के टूटने का डर नहीं रहता इसलिए इन्हेंं अधिक संख्या में पसंद किया जा रहा है। हर ड्रेस के साथ मैचिंग एक्सेसरीज की मांग जोरों पर है। फैशन के ऐसे दीवानों की भी कमी नहीं है जो नवरात्रि में नौ दिनों तक खेले जाने वाले गरबे के हर दिन के लिए अलग-अलग ड्रेस और उसके साथ मैचिंग एक्सेसरीज का चुनाव कर रहे हैं। अगर बात डिजाइनर डांडिया की करें तो अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग डांडिया पसंद किया जा रहा है। इन दिनों डिजाइनर डांडिया की 11 से 15 डिजाइन बाजार में आ गई हैं।
शुचि श्रीवास्तव
फैशन एवं टेक्सटाइल एक्सपर्ट
सेंटर हेड आईआईएफटी
इस बार नवरात्रि पर अनारकली कुर्ते और हमेशा की तरह डिजाइनर लहंगे छाए रहेंगे। लहंगे में ब्रोकेड के साथ मिरर वर्क किया गया है। अगर हम कलर की बात करें तो ब्राउन, रेड, मैरून, यलो और पिंक कलर की धूम रहेगी। लड़कों के लिए यलो, क्रीम, रेड, ऑरेंज, ब्ल्यू या ब्लैक कलर के कुर्तों के साथ पायजामा या धोती पर काम किया जा रहा है। उनके डिजाइनर कुर्तों को मिरर और काथा वर्क से सुंदर बनाया जा रहा है। डेनिम में पफ पॉकेट डेनिम के कुर्ते गरबा ड्रेस के रूप में इस साल देखने को मिलेंगे। इस स्टाइल में कुर्ते की जेब के पास से घेर ज्यादा और नीचे की तरफ कम होता जाता है।
आपकी सलाह
कई लड़कियां हैवी वर्क वाले लहंगे पहनना पसंद करती हैं। इन लहंगों पर किया गया वर्क उलझकर खराब होने का डर बना रहता है इसलिए अधिक हैवी वर्क वाले परिधान सभी को पहनने से बचना चाहिए।
सलीका भी जरूरी है
- हैवी लहंगे को पहनने के लिए हैवी या जड़ाऊ नेकपीस आपको एथनिक लुक देगा।
- पुराना हैवी लहंगा पड़ा हो, तो उसे प्लेन टी-शर्ट के साथ पहनें, ये आपको परफेक्ट कैजुअल लुक देगा।
- ज्यादा हैवी ड्रेस के साथ दुपट्टा न लें।
- आई मेकअप को स्मोकी इफेक्ट दें। होंठों पर डार्क लिपस्टिक लगाने से बचें। सिर्र्फ ग्लॉस लगाएं।
- लहंगे के साथ आप डेनिम जैकेट भी पहन सकती हैं।
- हैवी हेयर स्टाइल से बचें।
- हैवी चोली यूं ही पड़ी हो तो
कंट्रास्ट कलर की प्लेन टी-शर्ट या टॉप पहनें। इसके ऊपर चोली आपको एथनिक लुक देगी।
- इस लुक में आप हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
कुछ नया ट्राई करें
- हैवी दुपट्टा यूज में न आ रहा हो तो उसे कैजुअल टॉप व कोट के साथ पहनें।
- इसे स्कार्फ या स्टोन की तरह कैरी करें।
- मेकअप कम करें और बालों को खुला छोड़ दें।
- कम से कम एक्सेसरीज यूज करें। प्रिंटेड व एम्ब्रॉयडर्ड टॉप या जैकेट पहनने से बचें।
इंट्रो
एक बार फिर नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर है। एक ओर शहर में जहां जगह-जगह झांकियां बनने की प्रक्रिया जोरों पर है, वहीं गरबा क्लासेस में गरबा सीखने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में उन गरबा प्रेमियों की भी कमी नहीं है, जो गरबा खेलते वक्त पहने जाने वाले परिधानों को फैशनेबल बनाने के लिए मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हैं। खासतौर से इन्हीं लोगों के लिए शहर के फैशन डिजाइनर्स नए-नए प्रयोग करने में इन दिनों व्यस्त हैं। एक नजर नए फैशन ट्रेंड पर जो आपको गरबे की रौनक बनने में मदद करेगा...
ज्योति कुमार
फैशन डिजाइनर
ट्रेडिशन बुटिक
इस बार नवरात्रि में एंकल लेंथ वाले कॉटन के हरियाणवी क्रश लहंगे बनाने जा रही हूं। ये लहंगे एंकल लेंथ हैं, जिसकी वजह से लहंगे के गरबा खेलते समय पैरों में आकर फट जाने या गंदा होने का डर नहीं रहेगा। लहंगे के साथ चोली बेकलेस और मिरर वर्क वाली होगी। दुपट्टे बांधनी या लहरिया की डिजाइन वाले होंगे। कलर की अगर बात की जाए तो पारंपरिक रेड, रॉयल ब्ल्यू, यलो को रेड या ऑरेंज के साथ कांबिनेशन करके पहना जा सकता है।
लहंगे के साथ आक्सीडाइज्ड ज्वैलरी जिसमें बीड्स, स्टोन्स, डल गोल्ड की आर्टिफिशियल ज्वैलरी का चलन रहेगा।
आपकी सलाह
कोशिश ये होना चाहिए कि डांडिया खेलने के लिए इतनी सारी भीड़ में खड़े रहने के बाद आपकी ड्रेस इतनी खूबसूरत हो जिसकी वजह से आप दूसरों से अलग नजर आएं।
मुमताज
फैशन एक्सपर्ट
मैं इस बार अनारकली को लहंगे का विकल्प बनाकर पेश कर रहा हूं। लहंगा पहनने पर आपकी ड्रेस तीन पीस में हो जाती है, जबकि अनारकली दो पीस वाली ड्रेस है। नौ मीटर के घेर वाले अनारकली कुर्ते तैयार किए जा रहे हैं। इतने घेर वाले अनारकली कुर्ते भोपाल में इससे पहले किसी ने नहीं बनाए। जार्जेट, शिफॉन, बांधनी, जयपुरी प्रिंट के साथ बॉर्डर पर वर्क और जरी व जरदोजी वाले दुपट्टे कॉलेज गोइंग गल्र्स को लुभाएंगे। इन्हें डबल कलर वाले बनाया जा रहा है। इसके अलावा लांग फ्रं ट ओपन कुर्ते को गाउन केे रूप में पेश किया जा रहा है। अनारकली की लंबाई कम करके इसे स्टाइलिश बनाने की कोशिश की जा रही है। करांची पैटर्न वाले कुर्तों के साथ अम्ब्रेला पायजामे तैयार किए जा रहे हैं।
लड़कों के लिए जामावार और ब्रोकेड की शेरवानी या कुर्ते पेश हैं। धोती के साथ शार्ट कुर्ते और बाघ या सिल्क के कुर्तों के साथ पटियाला सलवार अच्छी लगेगी।
आपकी सलाह
चमकीले कपड़ों का फैशन पूरे फेस्टिवल सीजन में छाया रहेगा। इसका फायदा उठाएं और अपनी ड्रेस को स्टाइल के साथ पहनकर गरबे में छा जाएं।
जुनैद खान
फैशन डिजाइनर
ग्लिटर बुटिक
मल्टी कली वाले लहंगे जैसे 36 या 52 कली वाले लहंगे तैयार किए जा रहे हैं। कॉटन युक्त इन लहंगों के साथ चौड़े गोटे का इस्तेमाल किया जा रहा है। शाम में हल्की सी ठंडक को देखते हुए ब्राइट कलर गरबा ड्रेस के लिए उपयुक्त होंगेे इसलिए मैजेंटा, मस्टर्ड, रेड कलर को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लड़कों के लिए हल्के रंग की धोती के साथ गहरे रंग का कुर्ता तैयार किया जा रहा है। कुर्ते के लिए लड़के पर्पल, ब्लू, मस्टर्ड और ग्रीन कलर पसंद कर रहे हैं।
आपकी सलाह
गरबा ड्रेस के रूप में आप अपनी पसंद के अनुसार चाहे जो भी चुनें लेकिन सुविधा का भी ध्यान रखें, क्योंकि गरबा खेलते समय सुविधायुक्त परिधान भी जरूरी है।
पूर्वी सोजतिया
फैशन डिजाइनर
इस नवरात्रि पर सॉलिड कलर लड़कियों और लड़कों दोनों की पहली पसंद है। ऑरेंज के साथ पिंक या ग्रीन के साथ यलो कलर को पसंद किया जा रहा है। फिल्म 'हीरोइनÓ में करीना कपूर ने जो लहंगे हलकट जवानी गाने में पहने हैं, वे फैशन में इन हैं। इसके साथ ही कपल्स अपनी पसंद के अनुसार एक जैसे गरबा आउटफिट्स तैयार करवा रहे हैं। गरबा ड्रेस के साथ एंटीक ज्वैलरी छाई हुई है। हर ड्रेस के साथ अलग-अलग ज्वैलरी पहनने वाले लोग अधिक हैं। एक बार फिर वुडन बैंगल्स को हाथ भरकर पहनना लड़कियां अधिक पसंद कर रही हैं। राजस्थानी कड़ों में व्हाइट के अलावा मल्टी कलर भी उपलब्ध हैं। मल्टी कलर की चूडिय़ां रेशम वर्क में भी मिल रही हैं। इन चूडिय़ों के टूटने का डर नहीं रहता इसलिए इन्हेंं अधिक संख्या में पसंद किया जा रहा है। हर ड्रेस के साथ मैचिंग एक्सेसरीज की मांग जोरों पर है। फैशन के ऐसे दीवानों की भी कमी नहीं है जो नवरात्रि में नौ दिनों तक खेले जाने वाले गरबे के हर दिन के लिए अलग-अलग ड्रेस और उसके साथ मैचिंग एक्सेसरीज का चुनाव कर रहे हैं। अगर बात डिजाइनर डांडिया की करें तो अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग डांडिया पसंद किया जा रहा है। इन दिनों डिजाइनर डांडिया की 11 से 15 डिजाइन बाजार में आ गई हैं।
शुचि श्रीवास्तव
फैशन एवं टेक्सटाइल एक्सपर्ट
सेंटर हेड आईआईएफटी
इस बार नवरात्रि पर अनारकली कुर्ते और हमेशा की तरह डिजाइनर लहंगे छाए रहेंगे। लहंगे में ब्रोकेड के साथ मिरर वर्क किया गया है। अगर हम कलर की बात करें तो ब्राउन, रेड, मैरून, यलो और पिंक कलर की धूम रहेगी। लड़कों के लिए यलो, क्रीम, रेड, ऑरेंज, ब्ल्यू या ब्लैक कलर के कुर्तों के साथ पायजामा या धोती पर काम किया जा रहा है। उनके डिजाइनर कुर्तों को मिरर और काथा वर्क से सुंदर बनाया जा रहा है। डेनिम में पफ पॉकेट डेनिम के कुर्ते गरबा ड्रेस के रूप में इस साल देखने को मिलेंगे। इस स्टाइल में कुर्ते की जेब के पास से घेर ज्यादा और नीचे की तरफ कम होता जाता है।
आपकी सलाह
कई लड़कियां हैवी वर्क वाले लहंगे पहनना पसंद करती हैं। इन लहंगों पर किया गया वर्क उलझकर खराब होने का डर बना रहता है इसलिए अधिक हैवी वर्क वाले परिधान सभी को पहनने से बचना चाहिए।
सलीका भी जरूरी है
- हैवी लहंगे को पहनने के लिए हैवी या जड़ाऊ नेकपीस आपको एथनिक लुक देगा।
- पुराना हैवी लहंगा पड़ा हो, तो उसे प्लेन टी-शर्ट के साथ पहनें, ये आपको परफेक्ट कैजुअल लुक देगा।
- ज्यादा हैवी ड्रेस के साथ दुपट्टा न लें।
- आई मेकअप को स्मोकी इफेक्ट दें। होंठों पर डार्क लिपस्टिक लगाने से बचें। सिर्र्फ ग्लॉस लगाएं।
- लहंगे के साथ आप डेनिम जैकेट भी पहन सकती हैं।
- हैवी हेयर स्टाइल से बचें।
- हैवी चोली यूं ही पड़ी हो तो
कंट्रास्ट कलर की प्लेन टी-शर्ट या टॉप पहनें। इसके ऊपर चोली आपको एथनिक लुक देगी।
- इस लुक में आप हेयर स्टाइल और मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
कुछ नया ट्राई करें
- हैवी दुपट्टा यूज में न आ रहा हो तो उसे कैजुअल टॉप व कोट के साथ पहनें।
- इसे स्कार्फ या स्टोन की तरह कैरी करें।
- मेकअप कम करें और बालों को खुला छोड़ दें।
- कम से कम एक्सेसरीज यूज करें। प्रिंटेड व एम्ब्रॉयडर्ड टॉप या जैकेट पहनने से बचें।